भारतीय ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक हिन्दु वर्ष का एक नाम होता है, और इन हिन्दु वर्षों को संवत्सर कहा जाता है। धर्म शास्त्रों मे कुल मिलाकर साठ संवत्सर का वर्णन किया गया हैं।
गतांक से आगे............
31. हेमलंबी संवत्सर
हेमलंबी नामक सम्वत्सर में जन्म लेने वाला पुरुष हीरा, मोती, रत्न और आदि धातुओं से युक्त, कभी दान न करने वाला, बडा कृपण, परन्तु सर्वत्र पूजा पाने वाला होता है ॥ ३१ ॥
32. विलंबी संवत्सर
विलंबी नाम सम्वत्सर में जो पुरुष जन्म लेता है, वह बडा आलसी, व्याधियों के दुःख से युक्त, कुटुम्ब का पालन करने वाला होता है ॥ ३२ ॥
33. विकारी संवत्सर
और जो मनुष्य विकारी नाम सम्वत्सर में जन्म लेता है वह रक्त के विकारों से युक्त, पित्त प्रकृति, लाल नेत्रों वाला, वन में रहने वाला और दरिद्र होता है ।।३३।।
34. शार्वरी संवत्सर
और जो पुरुष शार्वरी नाम संवत्सर में जन्म लेता है वह मनुष्य वेद शास्त्रों में प्रेम रखने वाला, देवता और ब्राह्मणो का भक्त और मिष्टान्न रस खाने वाला होता है ॥ ३४।।
35. प्लव संवत्सर
प्लव नाम संवत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य सर्वदा निद्रालु, बहुत भोगों को भोगने वाला, व्यवसाय करने वाला, यश से युक्त, और सब लोकों में पूजित होता है
36. शुभ संवत्सर
जो मनुष्य शुभ नाम संवत्सर में जन्म लेता है वह पुरुष शुभ कर्म करने वाला, बडा यशस्वी, धर्म में स्वभाव रखने वाला, बडा तपस्वी, प्रजा का पालन करने वाला और बडा कुशल होता है ॥ ३६ ॥
37. शोभन संवत्सर
जो पुरुष शोभन नाम सम्वत्सर में जन्म लेता है वह मनुष्य उत्तम और शांत चित्त वाला, शूरवीर, बडादानी और न अत्यन्त वृद्ध तथा पूर्णता के फल को न पाने वाला होता है ॥ ३७ ॥
38. क्रोध संवत्सर
क्रोध नामक सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य बडा क्रोधी, शूरवीर, विज्ञान और औषधियों का संग्रह करने वाला, अथवा विज्ञान रूप औषधी को जानने वाला, और सर्वत्र परापवाद करने वाला, अथवा द्वैत का निषेध करने वाला ज्ञानी होता है ।।३८।।
39. विश्व संवत्सर
विश्व नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य छत्र, दंड, पताका और चमर आदि से विभूषित मनुष्यों में प्रधान होता है ।। ३६ ॥
40. पराभव संवत्सर
जो पराभव नाम सम्वत्सर में जन्म लेता है वह मनुष्य सदा भय से युक्त, शीत से डरने वाला, अत्यन्त डरपोक, अधर्म करने वाला और जीवों का हिंसक होता है ।। ४० ।।
41. प्लवंग संवत्सर
प्लवंग नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य बडा क्रूर, चोरी करने वाला, पृथ्वी का पालन करने वाला, मनुष्यों को स्वामी, योगाभ्यास करने में अभ्यास करने वाला होता है ।। ४१ ॥
42. कीलक संवत्सर
कीलक नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य चित्र लेखन का काम करने वाला, अभिमानी, सुख भोगने वाला, ब्राह्मण प्रिय, और माता पिता में भक्ति रखने वाला होता है। ॥ ४२ ॥
43. सौम्य संवत्सर
सौम्य नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य पवित्र, शीलयुक्त, समदृष्टि, बडा चतुर, प्रतापी, इन्द्रियों को जीतने वाला और अत्यन्त व्याकुल मनुष्यों में प्रीति करने वाला होता है ॥ ४३ ॥
44. साधारण संवत्सर
साधारण नामक सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य दृढ विश्वास करने वाला, थोडे में ही सन्तोष करने वाला, सदा धर्म कर्म में तत्पर, मन्त्र शास्त्र का ज्ञाता होता है ॥ ४४।।
45. विरोधकृत सम्वत्सर
विरोधकृत सम्वत्सर* में जन्म लेने वाला मनुष्य बांधवों से विरोध करने वाला क्षण में सौम्य और क्षणभरम हीन ( न्यून) और बड़ा दुर्बार होता है।। ४५।।
46. परिधावी संवत्सर
परिधावी नामक संवत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य मन्द बुद्धि वाला, कर्म करने मे आलसी, देशों में भ्रमण करने वाला, देवता और ब्राह्मणों से स्नेह करने वाला होता है ।। ४६ ।।
47. प्रमादी संवत्सर
प्रमादी नामक संवत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य नित्य-प्रति गंधमाल्य, कपूर इत्यादि से शिवजी की पूजा करने वाला, शौच क्रिया करने में अनुराग रखने वाला होता हैं ॥ ४७ ॥
48. आनन्द संवत्सर
आनन्द सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य सदा आनन्द से युक्त और अतिथियों का सेवक और नित्य प्रति स्वजन समागम युक्त धनवान होता है ॥४८॥
49. राक्षस संवत्सर
राक्षस नाम संवत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य नित्य मछलियों के मांस खाने में रुचि रखने वाला, और नित्य ही वधिक वृत्ति करने वाला, मद्य पीने वाला और निष्प्रयोजन (बिना कारण) पाप करने वाला होता है ।। ४६ ॥
50. नल संवत्सर
नल नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य अनेक पुत्र वाला, अनन्त मित्रों वाला, द्रव्य में लोभ करने वाला, कलहप्रिय, हानि, शोक और दुःख का भोगने वाला होता है ।। ५० ।।
51. पिंगल संवत्सर
पिंगल नाम संवत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य पित्त कोप से व्याप्त अंग वाला, अनेक प्रकार की व्याधियों से युक्त और अनेक वाहनों मे बैठने वाला होता है ।। ५१ ॥
52. काल संवत्सर
काल नाम संवत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य खेती और व्यापार का करने वाला, तेल के भांडों (बर्तनों) का संग्रह करने वाला, और बेचने खरीदने के काम को करने वाला होता है | ५२ ॥
53. सिद्धार्थी संवत्सर
सिद्धार्थी नाम संवत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य वेद शास्त्र के प्रभाव को जानने वाला, सिद्धि, युक्त चित्त वाला, तथा कोमल चित्त, अत्यन्त सुकुमार, राजाओं से पूज्य और बडा कवि होता है ॥ ५३ ।।
54. रुद्र संवत्सर
रुद्र नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य चोरी करने वाला, बडा चपल, ढीठ पर द्रव्य में अभिलाषा रखने वाला और सब निद्यकर्म करने वाला होता है ॥ ५४॥
55. दुर्मति संवत्सर
दुर्मति नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वालो मनुष्य बडा पापी, पापों से युक्त और अनेक बुद्धिमानी के कर्मों से युक्त होता है ॥ ५५ ॥
56. दुंदुभ संवत्सर
दुंदुभ नामक संवत्सर में जन्म लेने वालों मनुष्य गाने बजाने, और अनेक कारीगरी को जानने वाला मन्त्र औषधि आदि अनेक गुण संपन्न होता है ।।५६।।
57. रुधिरोद्द्वारी संवत्सर
रुधिरोद्द्वारी सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य वायु और रुधिर के रोगों से युक्त, कफ वात की प्रकृति वाला, झूठी गवाही देने वाला होता हैं ॥ ५७ ॥
58. रक्ताक्ष संवत्सर
रक्ताक्ष नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला मनुष्य देश को त्याग करने वाला, और धन के नाश से युक्त, सर्वत्र हानि युक्त, विवाह किए बिना ही स्त्री को घर में रखने वाला होता है ॥ ५८ ॥
59. क्रोध संवत्सर
क्रोध नाम सम्वत्सर में पैदा हुआ मनुष्य बडा क्रोधी, क्रोध को उत्पन्न करने वाला, सिंह के समान पराक्रमी दूसरे से जीविका करने वाले ब्राह्मण की तरह होता है ।। ५६ ॥
60. क्षय संवत्सर
क्षय नाम सम्वत्सर में जन्म लेने वाला पुरुष हमेशा कुटुम्ब में कलह युक्त, मद्यपान और वेश्या संग करने में तत्पर और धर्म-अधर्म के विचार से शून्य होता है ।। ६० ।।
(समाप्त)
_________
आगामी लेख
1. 26 जन० से ज्योतिषीय विषय "विभिन्न युग मे जन्म लेने का फल" विषय पर धारावाहिक लेख
2. 27 जन० को "षटतिला एकादशी" पर लेख
3. 28 जन० को ज्योतिषीय विषय "विभिन्न 'अयन' तथा 'गोल' मे जन्म लेने का फल" पर लेख
4. 29 जन० को ज्योतिषीय विषय "विभिन्न 'ऋतुओ' तथा 'मासो' मे जन्म लेने का फल"पर लेख
_________
जय श्री राम
आज का पंचांग,दिल्ली 🌹🌹🌹
मंगलवार,25.1.2022
श्री संवत 2078
शक संवत् 1943
सूर्य अयन- उतरायण, गोल-दक्षिण गोल
ऋतुः- शिशिर ऋतुः ।
मास- माघ मास।
पक्ष- कृष्ण पक्ष ।
तिथि- सप्तमी तिथि 7:51 am
चंद्रराशि- चंद्र तुला राशि मे।
नक्षत्र- चित्रा नक्षत्र 10:55 am तक
योग- धृति योग 9:11 am तक (अशुभ है)
करण- बव करण 7:51 am तक
सूर्योदय 7:13 am, सूर्यास्त 5:53 pm
अभिजित् नक्षत्र- 12:12 pm से 12:54 pm
राहुकाल - 3:13 pm से 7:34 pm (शुभ कार्य वर्जित,दिल्ली )
दिशाशूल- उत्तर दिशा ।
जनवरी 2022-शुभ दिन:- 26, 29
जनवरी 2022-अशुभ दिन:- 25, 27, 28, 30, 31
रवि योग :- 24 जन० 11:15 am से 25 जन० 10:55 am तक यह एक शुभ योग है, इसमे किए गये दान-पुण्य, नौकरी या सरकारी नौकरी को join करने जैसे कायों मे शुभ परिणाम मिलते है । यह योग, इस समय चल रहे, अन्य बुरे योगो को भी प्रभावहीन करता है।
_________
आगामी व्रत तथा त्यौहार:-
28 जन०-षटतिला एकादशी। 30 जन०- प्रदोष व्रत/मासिक शिवरात्रि।
________
विशेष:- जो व्यक्ति वाराणसी से बाहर अथवा देश से बाहर रहते हो, वह ज्योतिषीय परामर्श हेतु Paytm या Bank transfer द्वारा परामर्श फीस अदा करके, फोन द्वारा ज्योतिषीय परामर्श प्राप्त कर सकतें है
________
आपका दिन मंगलमय हो . 💐💐💐
आचार्य मोरध्वज शर्मा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश
9648023364
9129998000
--------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation :-
According to Indian astrology, every Hindu year has a name, and these Hindu years are called Samvatsara. Altogether sixty samvatsaras have been described in the religious scriptures.
Beyond the date............
31. Hemlambi Samvatsara
A person born in a Samvatsar named Hemlambi is rich in diamonds, pearls, gems and other metals, never giving charity, very miserly, but is worshiped everywhere. 31
32. Delay Samvatsara
The person who is born in the Lateli Naam Samvatsar, he is very lazy, suffering from diseases, he is the follower of the family. 32
33. Vikari Samvatsara
And the person who is born in the vicarious name of Samvatsar, he is full of blood disorders, pitta nature, red-eyed, living in the forest and poor.
34. Sharvari Samvatsara
And a person who takes birth in the name of Sharvari, is a person who loves Vedas and scriptures, is a devotee of gods and Brahmins and eats sweets. 34.
35. Plav Samvatsar
A person born in the name of Plav is always sleepy, who enjoys many pleasures, does business, is full of fame, and is worshiped in all the worlds.
36. Happy Samvatsara
The person who is born in the auspicious name of Samvatsar, that person is a good performer, is very successful, has a disposition in religion, is a great ascetic, follows the subjects and is very skilled. 36
37. Shobhan Samvatsar
The person who is born in the Samvatsar named Shobhan is a man of perfect and calm mind, brave, not very old and not attaining the fruits of perfection. 37
38. Anger Samvatsara
A person born in the Samvatsar called Krodha is very angry, brave, the collector of science and medicines, or the knowledge of medicine in the form of science, and universally, or the negation of duality, is knowledgeable.38.
39. Vishwa Samvatsar
A person born in the world name Samvatsara is the predominant among the human beings who are adorned with umbrellas, punishments, ensigns and leather etc. 36
40. Parabhava Samvatsara
One who takes birth in the Samvatsara named Parabhav is always fearful, fearful of cold, extremely fearful, committing unrighteousness and violent of living beings. 40.
41. Plavang Samvatsara
A person born in the name of Plavang Samvatsar is very cruel, theft, the follower of the earth, the master of human beings, the one who practices yoga. 41
42. Rivet Samvatsara
A person born in the name of Keelak Samvatsar is a person who does the work of writing pictures, is proud, enjoys happiness, loves Brahmins, and has devotion in parents. , 42
43. Soumya Samvatsara
A person born in the gentle name of Samvatsar is pure, modest, equal-eyed, very clever, majestic, conqueror of the senses and loves the most disturbed human beings. 43
44. Ordinary Samvatsara
A person born in the Samvatsar called ordinary, is a firm believer, who is satisfied in a little, always ready in religious work, is a knower of the scriptures. 44.
45. Protestant Samvatsara
A person born in a Viparikrit Samvatsar* is mild and momentarily inferior and very wicked, who opposes the tyrants. 45.
46. Paridhavi Samvatsara
A person born in the Samvatsar named Paridhavi is slow-witted, lazy in doing deeds, traveling in countries, loving the deities and brahmins. 46.
47. Pramadi Samvatsara
A person born in the Samvatsar named Pramadi, worships Lord Shiva with Gandhamalya, camphor etc., is fond of doing defecation. 47
48. Anand Samvatsara
A person born in Anand Samvatsar is always full of joy and a servant of the guests and always rich with every family meeting 48॥
49. Rakshasa Samvatsar
A person born in the name of Rakshasa Samvatsar is always interested in eating the flesh of fishes, and is a frequent killer, drinker of alcohol and commits sins without any reason. 46
50. Nal Samvatsara
A person born in the Nal Naam Samvatsar is a person with many sons, infinite friends, greedy in material, discordant, sufferer of loss, grief and sorrow. 50.
51. Pingal Samvatsara
A person born in the name Pingal Samvatsar is full of bile wrath, with many types of diseases and sitting in many vehicles. 51
52. Kaal Samvatsara
A person born in Kaal Naam Samvatsar is a person doing farming and trading, collecting oil pots, and doing the work of selling and buying. 52
53. Siddharthi Samvatsara
A person born in the name of Siddhartha Samvatsara, who knows the effect of the Vedas, is siddhi, possessed of mind, and has a soft mind, very tender, revered by kings and a great poet. 53.
54. Rudra Samvatsara
A person born in the name of Rudra is a thief, very agile, having lust for money on the head and doing all the ruthless deeds. 54
55. Durmati Samvatsar
A person who is born in the name of Durmati Samvatsar is a great sinner, full of sins and many intelligent deeds. 55
56. Dundubh Samvatsara
People born in the year Dundubh, who play songs, and know many craftsmanship, are endowed with many qualities.
57. Rudhiroddwari Samvatsara
A person born in the Rudhiroddwari Samvatsar is prone to diseases of air and blood, having the nature of Kapha, Vata, giving false testimony. 57
58. Rakaksha Samvatsara
A person born in the Samvatsar named Raktaksha is the one who renounces the country, and destroys wealth, is harmed everywhere, keeps a woman in the house without getting married. 58
59. Anger Samvatsara
A person born in the name of Krodha Samvatsar is like a brahmin who is very angry, who generates anger, mighty like a lion, who makes a living from another. 56
60. Kshya Samvatsara
A person born in the Samvatsar named Kshaya is always discordant in the family, ready to drink alcohol and associate with prostitutes and is devoid of thoughts of religion and adharma. 60.
(End)
upcoming articles
1. Serial article on the topic of astrological topic "Fruits of taking birth in different eras" from 26th Jan.
2. Article on "Shatila Ekadashi" on 27th Jan
3. Article on the astrological topic "Fruits of being born in various 'Ayan' and 'Gol' on January 28"
4. Article on the astrological topic "Fruits of being born in different 'seasons' and 'maso' on 29th Jan"
Long live Rama
Today's Panchang, Delhi
Tuesday,25.1.2022
Shree Samvat 2078
Shaka Samvat 1943
Surya Ayan- Uttarayan, Round-South Round
Rituah - winter season.
Month - Magha month.
Paksha - Krishna Paksha.
Date- Saptami Tithi 7:51 am
Moon Sign - Moon in Libra.
Nakshatra- Chitra Nakshatra till 10:55 am
Yoga- Dhriti Yoga till 9:11 am (inauspicious)
Karan-Bav Karan till 7:51 am
Sunrise 7:13 am, Sunset 5:53 pm
Abhijit Nakshatra - 12:12 pm to 12:54 pm
Rahukaal - 3:13 pm to 7:34 pm (Good work prohibited, Delhi)
Direction – North direction.
January 2022 - Auspicious days:- 26, 29
January 2022 - Inauspicious days:- 25, 27, 28, 30, 31
Ravi Yoga :- From 24 Jan 11:15 am to 25 Jan 10:55 am it is an auspicious yoga, good results are found in works like charity, job or joining a government job. This yoga also neutralizes the other bad yogas that are going on at this time.
Upcoming fasts and festivals:-
Jan 28 - Shatila Ekadashi. Jan 30- Pradosh fast / Monthly Shivratri.
Special:- The person who lives outside Varanasi or outside the country, he can get astrological consultation by phone, by paying the consultation fee through Paytm or Bank transfer for astrological consultation.
Have a good day .
Acharya Mordhwaj Sharma Shri Kashi Vishwanath Temple Varanasi Uttar Pradesh
9648023364
9129998000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें