26 जनवरी 2022

Serial Article:- Fruits of Being Born in Different "Yugas" धारावाहिक लेख:-विभिन्न "युग" मे जन्म लेने का फल

                                                                                 


भारतीय ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक हिन्दु वर्ष का एक नाम होता है, और इन हिन्दु वर्षों को "संवत्सर" कहा जाता है। कुल मिलाकर साठ संवत्सर का वर्णन किया गया हैं। इसी क्रम में आगे "युग" बतलाये गये है, पाँच वर्ष का एक "युग" होता है इस क्रम से साठ वर्ष मे कुल बारह "युग" होते हैं। अतः प्रत्येक मनुष्य का जन्म किसी न किसी युग में होता है। नीचे क्रमानुसार प्रत्येक युग में जन्म लेने के फल बतलायें गए हैं।
पहले युग मे जन्म
पहले युग में पैदा हुआ पुरुष मद्य पीने तथा मांस खाने वाला, नित्य परस्त्रियों के साथ गमन करने वाला, बडा कवि और अत्यन्त कारीगर तथा बडा बुद्धिमान होता है ॥ १ ॥
दूसरे युग मे जन्म
दूसरे युग में पैदा हुआ मनुष्य वणिज व्यवहार करने वाला, बडा धर्मात्मा, सत्यवादी, द्रव्य (धन) के लिये अत्यन्त लोभ करने वाला, और अत्यन्त पापी होता है
तीसरे युग मे जन्म
तीसरे युग में जन्म लेने वाला मनुष्य भोक्ता, दानी, ब्राह्मण और देवताओं की पूजा करने वाला बडा तेजस्वी और धन से युक्त होता है॥ ३ ॥
चौथे युग मे जन्म
चौथे युग में जन्म लेने वाले मनुष्य को बगीचा या खेत की अवश्य प्राप्ति होती है, और दवाई सेवन करने का प्रेमी, मनुष्यों को प्रिय होता है, और धातु विषयक कामों में धन का नाश करने वाला होता है ॥
पांचवें युग मे जन्म
पांचवें युग में जन्म लेने वाला मनुष्य सदा पुत्र संतति उत्पन्न करने वाला, धनवान, इन्द्रियों को जीतने वाला और माता पिता का प्रिय होता है ॥ ५ ॥
छठे युग मे जन्म
छटठे युग में जन्म लेने वाला मनुष्य हमेशा अनेक शत्रु वाला, बडा नीच, सदा भैंस की सेवा करने से अपने को प्रसन्न करने वाला, पत्थर द्वारा आघात पाने वाला और बडा भयभीत होता है ॥ ६ ॥
सातवे युग मे जन्म
सप्तम युग का जन्म लेने वाला पुरुष अनेक मनुष्यों से मित्रता करने वाला, अनेक मनुष्यों को प्यारा, व्यापार में कुटिल बुद्धि रखने वाला, शीघ्रता से चलने वाला और अत्यन्त कामी होता है ॥ ७ ॥
आठवे युग मे जन्म
आठवें युग में जन्म लेने वाला मनुष्य पाप करने वाला, संतोप से युक्त, व्याधि और दुःख से युक्त अनेक जीवों की हिंसा करने वाला होता है ॥ ८ ॥
नवें युग मे जन्म
जो पुरुष नवम युग में जन्म लेता हैं वह मनुष्य बावडी, कुआं, तालाब बनाने वाला, देव और अतिथि इनसे प्रेम करने वाला, इन्द्र के समान प्रतापी राजा
होता है ।।६।।
दसवें युग मे जन्म
दशम युग में जन्म लेने वाला राजाधिराज का मन्त्री, स्थान प्राप्ति के महा सुख से संपन्न, सुन्दर रूप वोला, तथा सुन्दर वेश को धारण करने वाला, एवं दानी मनुष्य होता है।
ग्यारहवें युग मे जन्म
ग्यारहवें युग में जन्म लेने वाला मनुष्य बडा बुद्धिमान और बडा सुशील, देवताओं में भक्ति करने वाला और युद्ध में वडा शूरवीर होता है ॥ ११ ॥
बारहवें युग मे जन्म
जो मनुष्य बारहवें युग में जन्म लेता है वह मनुष्य बडा प्रतापी, सदा प्रसन्न रहने वाला, मनुष्यों में श्रेष्ठ, खेती और व्यापार का करने वाला होता है ।।१२।।
(समाप्त)
_________________________
आगामी लेख
1. 27 जन० को "षटतिला एकादशी" पर लेख
2. 28 जन० को ज्योतिषीय विषय "विभिन्न 'अयन' तथा 'गोल' मे जन्म लेने का फल" पर लेख
3. 29 जन० को ज्योतिषीय विषय "विभिन्न 'ऋतुओ' तथा 'मासो' मे जन्म लेने का फल"पर लेख
_________________________

जय श्री राम
आज का पंचांग,दिल्ली 🌹🌹🌹
बुधवार,26.1.2022
श्री संवत 2078
शक संवत् 1943
सूर्य अयन- उतरायण, गोल-दक्षिण गोल
ऋतुः- शिशिर ऋतुः ।
मास- माघ मास।
पक्ष- कृष्ण पक्ष ।
तिथि- नवमी तिथि अगले दिन 4:36 am,(अष्टमी तिथि का क्षय)
चंद्रराशि- चंद्र तुला राशि मे अगले दिन 3:14 am तक तदोपरान्त वृश्चिक राशि।
नक्षत्र- स्वाति नक्षत्र 10:07 am तक
योग- गंड योग अगले दिन 4:07 am तक (अशुभ है)
करण- तैतिल करण 5:36 pm तक
सूर्योदय 7:12 am, सूर्यास्त 5:55 pm
अभिजित् नक्षत्र- कोई नहीं
राहुकाल - 12:33 pm से 1:54 pm (शुभ कार्य वर्जित,दिल्ली )*
दिशाशूल- उत्तर दिशा ।
जनवरी 2022-शुभ दिन:- 26, 29
जनवरी 2022-अशुभ दिन:- 27, 28, 30, 31
_________________________
आगामी व्रत तथा त्यौहार:-
28 जन०-षटतिला एकादशी। 30 जन०- प्रदोष व्रत/मासिक शिवरात्रि।
______________________
विशेष:- जो व्यक्ति वाराणसी से बाहर अथवा देश से बाहर रहते हो, वह ज्योतिषीय परामर्श हेतु Paytm या Bank transfer द्वारा परामर्श फीस अदा करके, फोन द्वारा ज्योतिषीय परामर्श प्राप्त कर सकतें है
________________________
आपका दिन मंगलमय हो . 💐💐💐
आचार्य मोरध्वज शर्मा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश।।
9648023364
9129998000
-------------------------------------------------------------------------------

English Translate:-

According to Indian astrology, every Hindu year has a name, and these Hindu years are called "Samvatsara". Altogether sixty Samvatsaras have been described. In this sequence, further "yugas" have been described, there is a "yuga" of five years, from this sequence there are twelve "yugas" in sixty years. So every human being is born in some age or the other. The fruits of taking birth in each Yuga are given below in sequence.
born in the first age A man born in the first age is a drinker of alcohol and a meat eater, a frequent traveler with prostitutes, a great poet and a great artisan and very intelligent. 1
born in another age A person born in the second age is a merciful person, very pious, truthful, very greedy for money (money), and very sinful.
born in the third age A person born in the third age is a enjoyer, a donor, a brahmin and one who worships the deities is brilliant and full of wealth. 3
born in the fourth age A person born in the fourth age definitely gets a garden or a field, and a lover of medicine, is dear to humans, and destroys wealth in metal works.
born in the fifth age A person born in the fifth age is always the one who produces sons, progeny, is rich, conquerors of the senses and is dear to the parents. 5
born in the sixth age A person born in the sixth age is always having many enemies, very lowly, always pleased by serving a buffalo, getting hit by a stone and is very afraid. 6
born in the seventh age A person born in the seventh age is friendly with many people, dear to many people, has crooked intellect in business, is quick-moving and very efficient. 7
born in the eighth age A person born in the eighth age is the one who commits sins, is afflicted with sorrow, is afflicted by disease and misery. 8
born in the ninth age The man who takes birth in the ninth age is a man who builds a stepwell, a well, a pond, a god and a guest who loves them, a majestic king like Indra. Happens..6.
born in the tenth age One who is born in the tenth age is a minister of the king, endowed with the great pleasure of getting a place, has spoken a beautiful form, and wears a beautiful disguise, and is a charitable person.
born in the eleventh age A person born in the eleventh age is very intelligent and very intelligent, a devotee of the gods and a brave warrior in battle. 11
born in the twelfth age The man who takes birth in the twelfth age, that man is very majestic, always happy, best among human beings, doing agriculture and business.
(End) upcoming articles 1. Article on "Shatila Ekadashi" on 27 Jan 2. Article on the astrological topic "Fruits of being born in various 'Ayan' and 'Gol' on January 28" 3. Article on the astrological topic "Fruits of being born in different 'seasons' and 'maso' on 29th January" Long live Rama Today's Panchang, Delhi Wednesday, 26.1.2022 Shree Samvat 2078 Shaka Samvat 1943 Surya Ayan- Uttarayan, Round-South Round Rituah - winter season. Month - Magha month. Paksha - Krishna Paksha. Tithi- Navami Tithi the next day at 4:36 am (decay of Ashtami Tithi) Moon sign- Moon in Libra zodiac till 3:14 am the next day and then Scorpio sign. Nakshatra - Swati Nakshatra till 10:07 am Yoga- Gand Yoga till 4:07 am the next day (inauspicious) Karan- Taitil Karan till 5:36 pm Sunrise 7:12 am, Sunset 5:55 pm Abhijit Nakshatra - none Rahukaal - 12:33 pm to 1:54 pm (Good work prohibited, Delhi)* Direction – North direction. January 2022 - Auspicious days:- 26, 29 January 2022 - Inauspicious days:- 27, 28, 30, 31
Upcoming fasts and festivals:- Jan 28 - Shatila Ekadashi. Jan 30- Pradosh fast / Monthly Shivratri.
Special:- The person who lives outside Varanasi or outside the country, he can get astrological consultation by phone, by paying the consultation fee through Paytm or Bank transfer for astrological consultation.
Have a good day .
Acharya Mordhwaj Sharma Shri Kashi Vishwanath Temple Varanasi Uttar Pradesh. 9648023364 9129998000


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कामदा एकादशी व्रत 19-04-2024

☀️ *लेख:- कामदा एकादशी, भाग-1 (19.04.2024)* *एकादशी तिथि आरंभ:- 18 अप्रैल 5:31 pm* *एकादशी तिथि समाप्त:- 19 अप्रैल 8:04 pm* *काम...