सन् 2022 अप्रैल माह में व्यावसायिक तेजी-मंदी एवं शेयर बाजार की भविष्यवाणी
2 अप्रैल विक्रम संवत् 2079 शनिवार को प्रारंभ हो रहा है, संवत् के राजा शनि एवं मंत्री गुरु है। अतः संवत् में वर्षा की कमी से धान्य, तृण, रस पदार्थ आदि की उपज कम होगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार को चन्द्रदर्शन तथा पूर्णिमा भी शनिवारी है। अतः सोना, चांदी, रुई, सरसों, सूत, वस्त्र आदि में तेजी होगी। अनाज मंदा होगा।
3 से 5 अप्रेल
मीन राशि में सूर्य+बुध की अंशात्मक युति है। अतः दो-तीन दिन सभी वस्तुओं में जोरदार घटाबड़ी चलेगी। सुगन्धित पदार्थ, लौंग आदि तेज होंगे।
6 अप्रैल शतभिषा में शुक्र- रुई, कपास, चावल, गुड़, चीनी, घी, सरसों, सोना, चांदी में तेजी बनायेगा।
7 अप्रेल कुंभ में मंगल आकर गुरु व शुक्र से राशि सम्बन्ध बनायेगा। अनाज, सोना, गुड़, चीनी में तेजी तथा रुई-चांदी में विशेष घटाबढी चलेगी।
8 से 11 अप्रेल मेष में बुध 16 दिन रहेगा। यह 8-10 दिन तिलहन, चांदी के बाजारों में मंदी के बजाय अच्छी तेजी दे सकता है। बाजार लाइन देखकर व्यापारी वर्ग सावधानी से काम करे। अनाज, दलहन में तेजी का रुख रहेगा। मेष में राहु तथा तुला में केतु का प्रवेश होगा। गेहूँ, जौ, चना आदि अनाजों में तेजीकारक है।
12 -13 अप्रेल- मीन में गुरु- रुई में ६ मास तक तेजी के बाद मंदी, सरसों, तिल, तेल, घी में मंदी के बाद तेजी, गेहूं, गुड़, चीनी, उड़द, मौंठ, नारियल, सुपारी, हाथी दांत की वस्तु, कपूर, नमक में तेजी। पूर्वी व दक्षिणी भाग में दुर्भिक्ष की संभावना बने। अप्रेल- मेष संक्रांन्ति गुरुवारी 30 मुहूर्ती है। अतः अनाजों में मंदी होगी।
14 - 15 अप्रैल मेष राशि में बुध उदय पश्चिम में होगा। रुई, कपास, वस्त्र, धान्य में शीघ्र मंदी आयेगी। कहीं प्राकृतिक उत्पात से हानि होगी।
16 - 17अप्रेल शतभिषा में मंगल- अनाज मंदा होगा। रुई, सोना, चांदी में पहले मंदी फिर तेजी आयेगी।
18 - 21 अप्रेल पू.भा. में शुक्र- रुई में तेजी, अनाजों में मंदीकारक है।
22 - 23 अप्रेल कृतिका में बुध आकर राहु से नक्षत्र युति बनायेगा। अतः चांदी, रुई व अनाजों में तेजी का झटका आयेगा।
24 - 26 अप्रेल वृष में बुध- पापग्रह मंगल से दृष्ट रहेगा। गेहूँ, जौ, चना, चावल, मटर रुई, कपास, सूत, अफीम, तिल, तेल आदि के भावों में तेजी आयेगी। प्रायः सभी वस्तुओं में घटाबढ़ी चलेगी।
27 अप्रेल भरणी में सूर्य तथा मीन में शुक्र आकर गुरु से राशि सम्बन्ध बनायेगा। गेहूँ व रुई में तेजी आयेगी। तेल, तिलहन में मंदी होगी।
28 अप्रेल गुरु उ.भा. प्रथम चरण में आकर सोने, रुई में तेजी, चांदी, चावल में मंदी करेगा।
29 अप्रेल कुंभ में शनि का प्रवेश होगा। शनि का मंगल से राशि सम्बन्ध बनेगा। तिलहन, सरसों, अलसी, अरण्ड, रुई, चांदी, शेयर्स व अनाज तेज होंगे। प्रायः एक वर्ष तक शनि तेजी का प्रभाव रखता है।
30 अप्रेल उ.भा. में शुक्र आकर गुरु से नक्षत्र युति करेगा। चांदी, मोती, चावल, कपूर, नमक, रुई, कपास में मंदी तथा फलों में तेजी होगी। गेहूँ, सोना तेज होंगे।
अप्रैल 2022 में शेयर बाजार की धारणा
अप्रैल यह मास शुक्रवार उ. भा. नक्षत्र मीन राशि में प्रारम्भ हो रहा है। प्रारम्भ में सूर्य, बुध मीन राशि में, राहु वृष में, केतु में वृश्चिक में, मंगल शुक्र शनि मकर में तथा गुरु कुंभ में भ्रमणशील रहेंगे। बुध ता.15 को पश्चिम में उदित होंगे। ता. 7 को मंगल कुंभ में प्रवेश कर गुरु शुक्र के साथ प्रतियुति करेंगे। ता.8 को बुध मेष में, ता.14 को सूर्य बुध की युति, ता.13 को गुरु मीन में, ता.14 को बुध वृष में, ता. 27 को शुक्र मीन में, ता. 29 को शनि कुंभ में स्थान परिवर्तन होने से मास के प्रारम्भ में कोई अनहोनी घटनाचक्र बाजार में अस्थिरता की धाणा बना सकता है। ता. 1 को व्यापक घट-बढ़, ता. 4 को घट-बढ़, ता.5 से 8 तक स्थितियाँ सामान्य रहीं तो मिडकैप, स्मालकैप श्रेणी के शेयरों के साथ-साथ म्युचुअल फंड कंपनियों के शेयरों में सामान्य समर्थन की संभावना अधिक प्रतीत हो रही है। यदि ऐसा होता है तो ता. 11 से 15 तक इस्पात, सीमेन्ट, रियलस्टेट, पॉवर, विद्युत, ऑटोमोबाइल, भारीवाहन, सोना, चांदी, कॉपर, इस्पात पर आधारित उद्योगों के शेयरों में बारी-बारी से समर्थन की संभावना अधिक प्रतीत हो रही है। ता. 18 से 22 तक अधिकांश ब्लुचिप कंपनियों के शेयरों में व्यापक घट-बढ़ जारी रह सकती है, जिससे धारणा पकड़ में नहीं आयेगी। ता. 25 से 29 तक अनहोनी घटनाचक्र से अचानक तमाम बाजारों में बिकवाली से ब्लूचिप शेयरों में बारी-बारी से दबाब की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे स्टॉक मार्केट में लिवाली कम बिकवाली का पलड़ा भारी रह सकता है। साथ ही मंदी की लम्बी लाइन बाजार की सेहत बिगाड़ सकती है, अत: बाजार की धारणा देखकर ही काम करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translons >-
Business bullish-recession and stock market prediction in the month of April 2022
〰
April 2 Vikram Samvat 2079 is starting on Saturday, the king of Samvat is Shani and the minister is Guru. Therefore, due to lack of rain in Samvat, the yield of cereals, grass, juices etc. will be less. Chandradarshan on Chaitra Shukla Pratipada Saturday and Purnima is also Saturday. Therefore, there will be an increase in gold, silver, cotton, mustard, cotton, cloth etc. Grain will be slow.
April 3 to 5
〰
There is a partial conjunction of Sun + Mercury in Pisces. Therefore, for two-three days, there will be strong fluctuations in all the things. Aromatic substances, cloves etc. will be sharp.
April 6 – Venus in Shatabhisha will make a boom in cotton, cotton, rice, jaggery, sugar, ghee, mustard, gold, silver.
On 7th April, Mars will come in Aquarius and make a zodiac relation with Jupiter and Venus. There will be an increase in grain, gold, jaggery, sugar and special fluctuations in cotton and silver.
April 8 to 11 Mercury will remain in Aries for 16 days. This 8-10 day oilseeds, silver markets can give good growth instead of bearish. Seeing the market line, the merchant class should work carefully. There will be a sharp trend in cereals and pulses. Rahu will enter Aries and Ketu will enter Libra. It is an accelerator in cereals like wheat, barley, gram etc.
12 -13 April- Jupiter in Pisces – Recession in cotton after 6 months, after slowdown in mustard, sesame, oil, ghee, wheat, jaggery, sugar, urad, moth, coconut, betel nut, ivory Commodity, camphor, salt fast. There is a possibility of famine in the eastern and southern parts. April- Aries Sankranti is Thursday 30 Muhurti. So there will be a slowdown in grains.
14 - 15 April Mercury will rise in the west in Aries. There will be a slowdown in cotton, cotton, clothes and cereals soon. Somewhere there will be loss due to natural calamity.
16 - 17 April Mars in Shatabhisha- Grain will be slow. First recession in cotton, gold, silver will again increase.
April 18 - 21 P.B. In Venus- Cotton is fast, it is slow in grains.
April 22-23 Mercury will come in Kritika and make a constellation combination with Rahu. Therefore, there will be a sharp shock in silver, cotton and grains.
April 24 - 26 Mercury in Taurus - the malefic planet will be visible from Mars. The prices of wheat, barley, gram, rice, peas, cotton, cotton, cotton, opium, sesame, oil etc. will increase. There will be ups and downs in almost all things.
On 27th April, Sun will come in Bharani and Venus in Pisces will make a zodiac relation with Jupiter. Wheat and cotton will grow fast. There will be a slowdown in oil, oilseeds.
28 April Guru U.B. In the first phase, gold, cotton will rise, silver, rice will slow down.
April 29: Saturn will enter Aquarius. Saturn will have a zodiac relation with Mars. Oilseeds, mustard, linseed, castor, cotton, silver, shares and grains will increase. Usually for a year, Saturn keeps the effect of fast.
30 April U.B. Venus will come and make a constellation combination with the Guru. Silver, pearls, rice, camphor, salt, cotton, cotton will be bearish and fruits will rise. Wheat, gold will be faster.
Stock market sentiment in April 2022
〰
April: This month is Friday U.B. The constellation is starting in Pisces. In the beginning, Sun, Mercury in Pisces, Rahu in Taurus, Ketu in Scorpio, Mars Venus Saturn in Capricorn and Guru will be moving in Aquarius. Mercury will rise in the west on Ta.15. Ta. On 7th, Mars will enter Kumbh and will interact with Guru Venus. On Ta.8 Mercury in Aries, Ta.14 with Sun Mercury, Ta.13 Jupiter in Pisces, Ta.14 Mercury in Taurus, Ta. Venus in Pisces on 27th, Ta. Due to the change of place in Saturn Aquarius on 29th, at the beginning of the month, any untoward incident can create an illusion of instability in the market. Ta. Wide variation on 1st, Ta. If the conditions remain normal from 5 to 8, then the chances of general support in the shares of midcap, smallcap category as well as shares of mutual fund companies seem more likely. If so, then From 11 to 15, there is a possibility of alternate support in the stocks of industries based on steel, cement, real estate, power, power, automobile, heavy vehicle, gold, silver, copper, steel. Ta. From 18 to 22, wide volatility may continue in the shares of most of the bluechip companies, due to which the sentiment will not hold. Ta. A sudden sell-off in all the markets due to unforeseen events from 25 to 29 can lead to alternating pressure situations in bluechip stocks. Due to this, buying and selling short in the stock market can remain heavy. Also, the long line of bearishness can spoil the health of the market, so work only after seeing the sentiment of the market.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें